Rajasthan: मोदी 12 मई को आबूरोड में सभा करेंगे। 

varsha | Tuesday, 02 May 2023 10:29:26 AM
Rajasthan: Modi will hold a meeting in Abu Road on May 12

जयपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को सिरोही जिले के आबूरोड में जनसभा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पार्टी की राजस्थान इकाई के महासचिव भजनलाल ने बताया कि मोदी 12 मई को आबू रोड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें पार्टी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकताã मौजूद रहेंगे। कांग्रेस शासित राजस्‍थान में प्रधानमंत्री मोदी की की यह तीसरी रैली होगी। राज्‍य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

मोदी ने जनवरी में गुर्जर समुदाय द्बारा पूजे जाने वाले भगवान देवनारायण की जयंती के अवसर पर भीलवाड़ा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया जबकि फरवरी में उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड के लोकार्पण के बाद दौसा में एक जनसभा को संबोधित किया।

राज्‍य में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में माना जा रहा है क‍ि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा व कांग्रेस सहित अन्‍य दलों के नेताओं का राजस्‍थान में आना जाना बढ़ जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के इसी महीने राज्य का दौरा करने की संभावना है। 

Pc:Deccan Herald



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.