Rajasthan: विधानसभा सत्र 20 दिसंबर से बुलाने की तैयारी, नए विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

Samachar Jagat | Tuesday, 19 Dec 2023 12:17:38 PM
Rajasthan: Preparation to convene assembly session from December 20, new MLA will be sworn in.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनाव संपन्न हो चुके है और उसके साथ ही सीएम और डिप्टी सीएम भी शपथ ले चुके है। ऐसे में अब नए विधायकों को भी शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए विधानसभा का सत्र 20 दिसंबर से प्रस्तावित है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की गई है। विधायकों की शपथ के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है और इसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सूत्रों का कहना है कि विधायकों का शपथ कार्यक्रम पूरा होने के बाद इसी सप्ताह नए मंत्रिमंडल का एलान भी हो सकता है। मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नामों को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से लंबी चर्चा भी की है।

बता दें की इस बार के विधानसभा चुनावों में भाजपा को 115 सीटें मिली है और नए सीएम भजनलाल शर्मा शपथ भी ग्रहण कर चुके है। इनके साथ ही दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ ग्रहण कर चुके है। 

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.