Rajasthan: थरूर ने मोदी का नाम लिए बिना साधा निशाना, कहा- 10 सालों में देश ने केवल 'मैं और सिर्फ मैं' ही सुना है

Samachar Jagat | Monday, 05 Feb 2024 12:52:49 PM
Rajasthan: Tharoor targeted Modi without taking his name, said - in 10 years the country has heard only 'I and only me'

इंटरनेट डेस्क। जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है और इसमें बड़े बड़े लोग शिरकत कर रहे है। रविवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर इसमें शामिल हुए और अपने विचार रखे। उन्होंने लोकतांत्रिक संस्थाओं के संरक्षण पर चिंता जताते हुए कहा कि बहुमत की आड़ में देश चुनावी लोकतंत्र के बजाय ‘चुनावी तानाशाही’ में बदल रहा है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो थरूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा की भारतीय राजनीतिक परिदृश्य व्यक्ति केंद्रित हो गया है और पिछले दस वर्षों से देश ने केवल मैं और सिर्फ मैं ही सुना है। उन्होंने कहा कि लेकिन अब देश को एक ऐसे वैकल्पिक नेतृत्व की जरूरत है, जो जनता जनार्दन की बात सुने।

वहीं फेस्टिवल में थरूर से पूछा गया की इंडिया गठबंधन मोदी के मुकाबले में किसी एक ऐसे नाम पर सहमति नहीं बना सका, जो उनका मुकाबला कर सके। इसके बाद थरूर ने कहा, वोट दीजिए, और फिर हम इस सवाल का जवाब देंगे।

pc- ndtv

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.