- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से वक्फ (संशोधन) बिल में हाल ही में संसदीय समिति द्वारा सुझाए गए बदलावों को मंजूरी दे दी गई है। मोदी कैबिनेट से बिल को मंजूरी मिलने के बाद इसे बजट सत्र के दूसरे भाग में चर्चा और पारित करने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
मोदी कैबिनेट की ओर से जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति द्वारा सिफारिश किए गए अधिकांश बदलावों को शामिल किया है। बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा। आपको बात दें कि मोदी कैबिनेट की ओर से इसे गत सप्ताह भारतीय बंदरगाह विधेयक के साथ स्वीकृति दी गई थी।
विधेयक को अगस्त 2024 में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू द्वारा लोकसभा में पेश किए जाने के बाद संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी)के पास भिजवाया गया था। अब इस बिल को मोदी सरकार की ओर से लोकसभा में पेश किया जाएगा।
PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें