Weather Update: राजस्थान में फिर से बदलेगा मौसम, आने वाले 24 घंटों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, अलर्ट जारी

Samachar Jagat | Friday, 02 Feb 2024 08:41:52 AM
Weather Update: Weather will change again in Rajasthan, hail will fall with rain in the coming 24 hours, alert issued

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे है। ऐसे में सुबह शाम में ठंडी हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है। वैसे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का जोर तो अब कम हो गया है। लेकिन अब सर्दी सुबह शाम की रह गई है। लोगों को अब दिन में धूप चुभने लगी है। 

वहीं मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 3-4 फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। 

वहीं अभी जारी विक्षोभ के असर से प्रदेश में बीते 24 घंटे में जयपुर समेत छह जिलों में हल्की बारिश हुई। चूरू जिले के राजगढ़ में सर्वाधिक 10 मिमी बारिश हुई है तो वहीं अलवर के मोहब्बतपुर गांव में ओले गिरे है। जयपुर जिले में सुबह तेज गति से चली सर्द हवा के कारण मौसम में ठंडक महसूस हुई है।

pc- tv9

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.