Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुआ बाहर!

Samachar Jagat | Tuesday, 29 Aug 2023 11:11:15 AM
Asia Cup 2023: Big blow to the team before Asia Cup, fast bowler out

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में तो बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। लेकिन एशिया कप के शुरू होने से पहले ही एक टीम को झटका लगा चुका है और उसका खिलाड़ीे चोटिल हो गया है। 

बता दें की श्रीलंका की एशिया कप की तैयारियों को एक और झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशनाका टीम के चोटिल गेंदबाजों की सूची में जुड़ गए है। जिसमें लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चामीरा और वानिंदु हसारंगा शामिल हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदुशनाका अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए और हो सकता है वह वर्ल्ड कप से पहले फिटनेस हासिल नहीं कर पाए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चामीरा भी चोटिल होने के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे। वहीं, लेग स्पिनर हसारंगा भी जांघ की चोट से नहीं उबरे है। ऐसे में दिलशान मदुशनाक का चोटिल होना भी टीम के लिए खतरे की घंटी बजना के सम्मान है। 

pc- opoyi.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.