Asia Cup 2023: एशिया कप के शेड्यूल में नहीं होगा बदलाव, श्रीलंका में ही होंगे मुकाबले

Samachar Jagat | Wednesday, 12 Jul 2023 10:45:17 AM
Asia Cup 2023: There will be no change in the schedule of Asia Cup, matches will be held in Sri Lanka only.

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप को लेकर सारे कनफ्यूजन अब दूर हो गए है और यह तय भी हो गया है की भारत के सारे मुकाबले श्रीलंका में ही खेले जाएंगे। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है। ऐसे में यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर ही खेला जाएगा। इसकी पुष्टि डरबन में बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पीसीबी के प्रमुख जका अशरफ के बीच हुई मुलाकात के बाद हो गया है। 

हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले एशिया कप के आयोजन का अधिकार पाकिस्तान के पास है। लेकिन सुरक्षा नजरिए से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैचों का आयोजन होगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो डरबन में आईसीसी बोर्ड बैठक से पहले जय शाह और जका अशरफ के बीच एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल करने के लिए एक अनौपचारिक मुलाकात हुई है। इस बात की पुष्टि आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने की हैं उन्होंने एक ऐजेंसी को बताया की सचिव जय शाह ने पीसीबी चीफ से मुलाकात की और एशिया कप के शेड्यूल को लेकर चर्चा की है।

pc- adda247.com, cricketpakistan.com,newsclick.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.