Asia Cup: एशिया कप में भारत और श्रीलंका होगा आमने सामने, जाने हेड टू हेड

Samachar Jagat | Tuesday, 12 Sep 2023 10:34:32 AM
Asia Cup: India and Sri Lanka will face each other in Asia Cup, know head to head

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में सुपर-4 स्टेज का चौथा मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत के साथ ही टीम के हौसले बुलंदियों पर है। सोमवार को खेल गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया। वहीं आज का मैच भी बड़ा ही रोमांचक हो सकता है।

बता दें की आज का मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 20वीं बार आमने-सामने होंगी। सुपर-4 स्टेज में भारत का दूसरा मुकाबला है। टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच सोमवार को 228 रनों से जीता है तो वहीं श्रीलंका टीम ने सुपर-4 के पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रन से हराया है।

ओवरऑल भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 165 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलांे में भारत ने 96 और श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत हासिल की है और 11 मैच नो रिजल्ट और एक मैच टाई रहा है। ऐसे में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

pc- cricketnmore.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.