खेल डेस्क। भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है। कंगारू टीम को ये झटका आईसीसी ने दिया है।

चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में धीमी गति से ओवर रेट के कारण आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
वहीं इस कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी कंगारू टीम को चार अंकों का नुकसान झेलना पड़ा है। निर्धारित वक्त में दो ओवर कम डालने पर अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मैच रैफरी डेविड बून ने टिम पेन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम यह जुर्माना लगाया है।

आईसीसी के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन द्वारा अपराध और प्रस्तावित सजा को स्वीकार करने के बाद इस मामले में औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।