BAN v/s PAK 2nd T-20 : दूसरे ट्वेंटी-20 मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया 109 रन का लक्ष्य, नजमुल शंटो ने खेली सर्वाधिक 40 रनों की पारी, शाहीन शाह अफरिदी ने 15 रन देकर दो विकेट लिये

Samachar Jagat | Saturday, 20 Nov 2021 03:33:17 PM
BAN v/s PAK 2nd T-20 : In the second Twenty20 match, Bangladesh set a target of 109 runs for Pakistan, Najmul Shanto played the highest innings of 40 runs, Shaheen Shah Afridi took two wickets for 15 runs

 

स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज का दूसरा ट्वेंटी-20 मैच आज शनिवार को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम पर खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान मेहमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 108 रन बनाए हैं। बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक 40 रनों की पारी नजमुल शंटो ने खेली। वहीं आतिश हुसैन ने 20 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरिदी ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये। वहीं शादाब खान ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिये। मोहम्मद वसीम, हैरिश रॉफ और मोहम्मद नवाज को 1-1 सफलता मिली। 

इससे पहले, कल पहले ट्वेंटी-20 में डेब्यू मैच खेलने वाले बांग्लादेश के ओपनर सैफ हसन लगातार दूसरे ट्वेंटी-20 में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट होकर सैफ हसन की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री बेहद खराब हुई है। बांग्लादेश के ओपनर मोहम्मद नईम 2 रन बनाकर मोहम्मद वसीम की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं सैफ हसन को शून्य पर शाहीन शाह अफरिदी ने पगबाधा आउट किया।

कप्तान मेहमुदुल्लाह 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नुरुल हसन 11 रन, मेहदी हसन तीन रन रन बनाकर आउट हुए। वहीं अमिनुल इस्लाम और तस्किन अहमद दो रन बनाकर नाबाद रहे। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.