Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को हरा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत, आज तय होगा किसके साथ होगी अगली टक्कर

Shivkishore | Wednesday, 05 Mar 2025 09:01:48 AM
Champions Trophy 2025: India reached the final of Champions Trophy after defeating Australia, today it will be decided with whom it will clash next


इंटरनेट डेस्क। आखिरकार भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्डकप की हार का बदला ले ही लिया। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया हैं। आज दूसरा सेमिफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच से तय होगा की भारत किसके साथ फाइनल खेलेगा।  

बता दें कि मंगलवार को टीम इंडिया ने 265 रन का टारगेट मिला था। जिसे भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के साथ तय हो गया कि चौंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को विराट कोहली ने 98 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 बॉल पर 91 रन की पार्टनरशिप की। जो मैच में निर्णायक साबित हुई।

कोहली के अलावा, केएल राहुल (नाबाद 42 रन), श्रेयस अय्यर (45 रन) और हार्दिक पंड्या (28 रन) ने भी अहम पारियां खेलीं। गेंद से मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर 3 विकेट झटके। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे। कोहली ने 98 बॉल पर 84 रनों की पारी खेली। इस पारी में 7 चौके शामिल रहे। कोहली 30 रन के स्कोर पर बैटिंग करने आए। उन्होंने 3 बड़ी साझेदारियां कीं।

pc- espncricinfo.com

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.