खेल डेस्क। वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की ओर से हैट्रिक बना चुके पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा अब बीसीसीआई की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के नए अध्यक्ष होंगे।

बीसीसीआई की बुधवार को हुई सालाना बैठक में मुख्य चयनकर्ता के रूप में पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा के नाम पर मोहर लग गई है। चेतन शर्मा अपने क्रिकेटर करियर में 23 टेस्ट और 65 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने साल 1987 में खेले गए वनडे विश्व कप में हैट्रिक बनाई थी।

बीसीसीआई की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति में चेतन शर्मा के साथ ही एबे कुरूविला और देबाशीष मोहंती नए सदस्य के रूप में शामिल हुए हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 89वीं आम बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला को बोर्ड का उपाध्यक्ष चुना गया है। इस बैठक के दौरान साल 2022 से आईपीएल में दो नई टीमों को जोडऩे का निर्णय लिया गया है।