द्रविड़ सर ने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बनाया : हार्दिक पंड्या

Samachar Jagat | Thursday, 03 Nov 2016 11:34:51 PM
Dravid sir makes mentally strong to me says Hardik Pandya

नई दिल्ली।  भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किए गए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन ने उन्हें ‘मानसिक रूप से मजबूत’ बनाया।

हार्दिक ने गुरुवार को कहा, ‘‘मेरे लिए, भारत ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेरे दौरे के बाद सारी चीजें बदल गईं। इस दौरे ने बतौर क्रिकेटर मुझे काफी बदल दिया। मैं राहुल द्रविड़ के योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं समझता हूं कि खेल के बारे में मानसिक पहलू हैं जिन पर काम किए जाने की जरूरत है। उन्होंने द्रविड़ ने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बनाया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैंने उन डेढ़ महीनों में राहुल सर की अगुवाई में जो कुछ सीखा, उससे कहीं ज्यादा मैंने कहीं और से सीख ली। वह मुझे बताते थे कि मुझे किन चीजों की कोशिश करनी चाहिए। मैं मानसिक रूप से मजबूत था लेकिन उनसे बात करने के बाद मैं सीख गया कि मैं इससे भी बेहतर हो सकता हूं। अगर आज मेरी गेंदबाजी की बात हो रही हे तो यह राहुल सर और भारत ए के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे की वजह से ही है। ’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.