- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित कर दी गई है। 12 मार्च से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की ओर से 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है।
आईसीसी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। एक बार फिर से टी-20 टीम की कप्तानी इयोन मोर्गन को सौंपी गई है। इस टीम में जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, टॉम करन और मोइन अली को भी जगह मिली है। जोफ्रा आर्चर तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे। मार्क वुड और बेन स्ट्रोक्स को भी टीम में जगह मिली है।
गौरतलब है इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रन से शिकस्त दी है। इससे मेहमान टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में सफल रही है। दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से चेन्नई में ही खेला जाएगा।