- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने क्या गुरकीरत सिंह मान को रिलीज कर बड़ी गलती कर दी है। गुरकीरत सिंह मान ने अब विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी शतक लगाकर करारा जवाब दिया है।
आईपीएल के 14वें संस्करण के लिए गुरकीरत सिंह मान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। अब आईपीएल शुरू होने से पहले ही गुरकीरत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में 139 रन की तूफानी पारी खेल टीमों को करारा जवाब दिया है।
तमिलनाडु के खिलाफ खेले जा रहे मैच में गुरकीरत सिंह अपनी शतकीय पारी के दौरान केवल 121 गेंदों का सामना किया। इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और सात छक्के लगाए। उनकी इस पारी की मदद से पंजाब की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। गुरकीरत सिंह पिछले आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।