- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने भी आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अफगानिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को खेला गया अहम मैच बारिश की वजह से रद्द होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम अन्तिम चार में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई ली है।
मैच में पहले अफगानिस्तान ने 273 रन का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने केवल 12.5 ओवर में ही एक विकेट पर 109 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा। दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिया गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने 40 गेंद पर 59 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया।
उन्होंने अर्धशतक तो केवल 34 गेंदों पर ही पूरा कर लिया। इस पारी के दम पर उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में डेमिन मार्टिन के रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
हेड ने उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई
मार्टिन ने 35 गेंद पर अर्धशतकचैंपियंस ट्रॉफी में लगाया था। वहीं जेम्स फॉल्कनर 38 गेंदों, एंड्रयू साइमंड्स और मिशेल जॉनसन ने 40-40 गेंदों पर अर्धशतक लगाए थे। वहीं हेड साल 2023 की शुरुआत से अब तक 21 पारियों में 17वीं बार वनडे पारी में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाने की भी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें