Ind vs Aus: ये है पांच मैचों की टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Nov 2023 09:56:45 AM
Ind vs Aus: This is the complete schedule of the five-match T20 series

खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार से निराश भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। दोनों देशों के बीच ये सीरीज 23 नवंबर 2023 से शुरू होगी।

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो गया है। सूर्य कुमार यादव को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है। जबकि सभी सीनियर खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में गुरुवार को खेला जाएगा। जबकि पांचवां टी-20 मुकाबला 3 दिसंबर 2023   को बैंगलोर में खेला जाएगा। 

ये है टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम:
पहला- 23 नवंबर 2023- विशाखापत्तनम
दूसरा- 26 नवंबर 2023-    तिरुवनंतपुरम
तीसरा-28 नवंबर 2023-    गुवाहाटी
चौथा-1 दिसंबर 2023-रायपुर
पांचवां -3 दिसंबर 2023- बैंगलोर

PC: in.ign



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.