IND VS WI: वेस्टइंडीज दौरे के साथ ही शुरू होगा भारत का WTC के अगले राउंड का आगाज

Shivkishore | Thursday, 22 Jun 2023 09:52:35 AM
IND VS WI: India's next round of World Test Championship will begin with West Indies tour

इंटरनेट डेस्क। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हार चुका है, लेकिन एक बार फिर से डबल्यूटीसी का सफर शुरू होने जा रहा है जो दो साल बाद एक बार फिर फाइनल में बदलेगा। जी हां भारत इसकी शुरूआत वेस्टइंडीज के दौरे से करने जा रहा है। आपको बता दें की जुलाई में भारतीय टीत वेस्टइंडीज का दौरा करने जा रही है। 

दौरे का आगाज दो टेस्ट मैचों की सीरीज से होगा। 12 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके साथ ही भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले राउंड का आगाज भी होगा। इन मैचों के साथ ही मैच के पॉइंट्स डबल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में जुड़ेंगे।

वैसे आपको बता दें की यहां भारत दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी 20 मुकाबले खेलेगा। बात कर ले आकड़ों की तो भारत का वेस्टइंडीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अब तक खेले 51 टेस्ट में भारत को सिर्फ 9 में ही जीत मिली है। 

PC- telegraphindia.com, outlookindia.com,business today



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.