खेल डेस्क। चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए हैं।
मेजबान टीम ने समाचार लिखे जाने तक 125 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। मार्नस लाबुशाने 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जबकि उनके साथ कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचन्द्रन अश्विन दो-दो विकेट झटक चुके हैं।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को 38 रन पर पवेलियन भेजा। बुमराह ने इससे पहले शून्य पर ही ओपनर जो बन्र्स को आउट किया। जबकि अश्विन ने ऑस्टे्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।
उन्होंने मैथ्यू वेड (30) को रवीन्द्र जडेजा के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। इस मैच के लिए भारतीय टीम में कई परिवर्तन देखने को मिले।