INDVSENG: जो रूट ने भारत के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेल बना डाला ये रिकॉर्ड, चंद्रपॉल को छोड़ा पीछे

Samachar Jagat | Saturday, 24 Feb 2024 12:39:24 PM
INDVSENG: Joe Root made this record by scoring an unbeaten century against India, leaving Chanderpaul behind

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा हैं। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली है। रूट पहली पारी में 122 रन बनाकर नाबाद रहे हैं और उनके शतक की बदौलत ही टीम सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाई है। 

बता दें की जो रूट के इस नाबाद शतक के साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बता देें की रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा नाबाद टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ दिया है।

बता दें की चंद्रपॉल ने 1994 से 2013 के बीच भारत के खिलाफ 4 नाबाद शतकीय पारी खेली थी। वहीं रूट का यह भारत के खिलाफ 5वा नाबाद शतक है। ऐसे में रूट भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा नाबाद पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए है। 

PC- espncricinfo.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.