IPL 2025: धोनी की कप्तानी में सीएसके के नाम दर्ज हुए ये तीन शर्मनाक रिकॉर्ड

Hanuman | Saturday, 12 Apr 2025 12:52:28 PM
IPL 2025: These three shameful records were registered in the name of CSK under Dhoni's captaincy

नई दिल्ली। पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का खराब प्रदर्शन महेन्द्र सिंह धोनी के कप्तानी संभालने के बाद भी जारी रहा। उसे आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। तीन बार की विजेता केकेआर ने मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया। ये इस संस्करण में सीएसके की लगातार पांचवीं हार है।

इस हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। सीएसके को आईपीएल के एक सीजन में पहली बार लगातार पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं उसे अपने गढ़ यानी चेपॉक में पहली बार लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मैच के अलावा हर मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके की ये छह मैचों में लगातार पांचवीं हार है। उसके केवल दो ही अंक है। 

चेपॉक में बनाया अपना सबसे छोटा स्कोर
केकेआर के खिलाफ चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेपॉक में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। टीम नौ विकेट गंवाकर केवल 103 रन ही बना सकी। सीएसके के मात्र चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार सके। उसकी ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक नाबाद 31 रन बनाए। वहीं विजय शंकर ने 29 रन का योगदान दिया। जवाब में केकेआर ने 59 गेंद शेष रहते दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने तीन विकेट झटककर 44 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने केवल 18 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के लगाए। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.