- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही चार मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए मैदान में उतरने के साथ ही भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपने नाम एक अनूठी उपलब्धि दर्ज करवा लेंगे।
इसके साथ ही इशांत शर्मा पूर्व कप्तान कपिल देव के बाद सौ टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे। वहीं इशांत शर्मा टीम इंडिया की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें क्रिकेटर बनेंगे।
इशांत शर्मा अब तक 99 टेस्ट मैचों में 302 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 25 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपना टेस्ट मैच खेला था। अगर इशांत शर्मा को फिटनेस और खराब फॉर्म की समस्या से जूझना नहीं पड़ता वह काफी समय पहले ही 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर लेते। इन कारणों से इशांत डेब्यू के बाद से अब तक 45 टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं।