- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने भारतीय टीम में जगह मिलने का जश्न विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी पारी खेल कर मनाया। उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ नम्बर सात पर बल्लेबाजी करते हुए 39 गेदों पर 73 रन की तूफानी पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए। तेवतिया ने 187.18 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत हरियाणा 299 रन बनाने में सफल रही। हालांकि हरियाणा ये मैच जीतने में असफल रही।
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल तेवतिया को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली। राहुल तेवतिया ने पिछले साल यूएई में खेले गए आपीएल के 13वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। इसी कारण तो पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने तेवतिया को रिटेन किया है।