- SHARE
-
खेल डेस्क। राशिद खान (सात विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 72 रन से शिकस्त दी। मैच में राशिद खान ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया है। मैच की आखिरी पारी में राशिद खान ने 7 विकेट झटके।
इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का अपना ही पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। इससे पहले साल 2021 में आबुधाबी में बांग्लादेश के खिलाफ राशिद खान ने 137 रन देकर पारी में सात विकेट हासिल किए थे। अब जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने सात विकेट केवल 66 रन पर ही हासिल कर लिए हैं। वह अब अफगानिस्तान की ओर से अब तक एक पारी में दो ही बार टेस्ट में सात विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
राशिद खान साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 49 रन देकर 6 विकेट भी हाििसल कर चुके हैं। वहीं साल 2021 में अफगानिस्तान के लिए आमिर हमला ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 75 रन देकर 6 विकेट झटकेथ्ेा। अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 55 रन देकर टेस्ट में 5 विकेट भी ले चुके हैं।
अफगानिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को हराया
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन ही बनाए थे। इसके जवाब में मेजबान टीम ने 243 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त ली थी। अफगानिस्तान ने दूसरी पारी में 363 रन बनाकर जिम्बाब्वे को जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेजबान टीम दूसरी पारी में केवल 205 रन पर ही ढेर हो गई।
PC: sports.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें