- SHARE
-
खेल डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के माउंट मोनगानुई में आज से शुरू हुए पहले मैच के लिए मैदान में ही उतरते ही न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रोस टेलर के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इसके साथ ही रोस टेलर न्यूजीलैंड की ओर से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
माउंट मोनगानुई में रोस टेलर का यह 438वां मैच है। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में रोस टेलर ने पूर्व कप्तान डेनियल वेटोरी को पीछे छोड़ा। विटोरी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों में 437 मैच खेले हैं। कीवी टीम की ओर से पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 432 और स्टीफन फ्लेमिंग ने 395 मैच खेले हैं। टेलर के नाम न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड भी दर्ज है।
टेलर ने आज पाकिस्तान के खिलाफ 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने दस चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान केन विलियम्सन के साथ 120 रन की साझेदारी की। केन विलियम्सन 94 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।