- SHARE
-
खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने 43 साल की उम्र में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। उन्होंने सोमवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में तूफानी शतकीय पारी खेल अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कवाया।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के लिए ओपनिंग करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ केवल 48 गेंदों में 9 चौके व आठ छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली। इसे साथ ही वह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व ऑलराउंडर ने 52 गेंदों में 9 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 107 रन की शतकीय पारी खेली।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में बुलाया। वाटसन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 216 रन का स्कोर खड़ा किया। शेन वाटसन ने बेन डंक (15) के साथ पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुुरुआत दिलाई।
लेंडल सिमंस ने खेली मैच विजयी पारी
हालांकि विशाल स्कोर बनाने के बावजूद इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा है। लेंडल सिमंस की नाबाद 94 रन की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवरों तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रकार से वेस्टइंडीज ने अपना पहला मैच सात विकेट से जीता। डी स्मिथ ने 51 और कप्तान ब्रायन लारा ने 33 रन का योगदान दिया।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें