- SHARE
-
स्पोर्ट्स डेस्क। विजय हजारे ट्रॉफी 2021 की शुरुआत हो चुकी है। पहले ही मैच में आज शनिवार को झारखंड के कप्तान और विकेटकीपर व मुंबई इंडियंस में शामिल बल्लेबाज ईशान किशन ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया है। पहले दिन राउंड-1 के एलीट ग्रुप-बी में झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है। ईशान किशन ने इस मैच में मात्र 94 गेंदों पर 173 रनों की पारी खेली है।
173 (94) ????
11 sixes and 19 fours ????
Jharkhand skipper Ishan Kishan has unleashed himself at the #VijayHazareTrophy ????????#OneFamily #MumbaiIndians @ishankishan51 pic.twitter.com/NNC4Osqxw6
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 20, 2021
विजय हजारे ट्रॉफी में बेस्ट इंडीविजुअल स्कोर के मामले में ईशान 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। संजू सैमसन (नॉटआउट 212), यशस्वी जयसवाल (203), कौशल (202), अजिंक्य रहाणे (187), वसीम जाफर (नॉटआउट 178), बैंस (नॉटआउट 173) इस मामले में उनसे आगे हैं।
ईशान किशन ने उत्कर्ष सिंह के साथ पारी का आगाज किया। झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पहला विकेट 10 रन पर गंवा दिया। उत्कर्ष के आउट होने के बाद ईशान ने कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर 113 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन इसमें ज्यादातर रन ईशान के रहे। ईशान ने 94 गेंद पर 19 चौके और 11 छक्कों की मदद से 173 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।