इंजन में आ रही परेशानियों के चलते इसुजु इंडिया नें डी-मैक्स वी क्रॉस को किया रिकॉल

Samachar Jagat | Thursday, 20 Oct 2016 03:31:45 PM
India was released due to problems related to the engine Isuzu D-Max to cross the V Recall

नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की सबसे जानी मानी कंपनी इसुजु की भारतीय मूल कंपनी इसुजु इंडिया नें हाल ही में अपनी डी-मैक्स वी क्रॉस कारो को रिकॉल किया है। कंपनी नें यह कदम ग्राहको की शिकायतों के चलते उठाया है। कार का उपयोग करनें वाले उपभोक्ताओं नें शिकायत की थी इसके इंजन में वाइब्रेशन और जर्किंग जैसी परेशानी सामने आ रही है।  

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जीटी लांच, कीमत 43.30 लाख से शुरू

कंपनी ने बयान जारी कर बताया है कि डी-मैक्स वी-क्रॉस के इंजन की दिक्कते सॉफ्टवेयर की वजह से आ रही है। कंपनी नें इस तरह की समस्या से प्रभावित ग्राहको की कारों के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया है। ताकि ऐसी परेशानी भविष्य में ना आए। कंपनी को इस समस्या का समाधान करनें के लिए करीब 30 मिनट का समय लगा।

एक नजर डाले इसुजु डी-मैक्स वी क्रॉस के इंजन पर तो इसमें 2.5 लीटर का टर्बो-चार्ज्ड डीजल दिया गया है जो कि 136 पीएस के साथ 370 एनएम टॉर्क देती है। इसी के साथ ही कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।  

वेस्पा 25 को लांच करेगी इंडिया का सबसे महंगा स्कूटर, कीमत होगी 8-10 लाख!



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.