अब चलेगा पता आपके सफर में कितना हमसफर है कार का टायर

Samachar Jagat | Monday, 19 Dec 2016 08:16:01 AM
now you will get to know is your car tire your supporter

कार का सफर किसी एक हद तक उसमें लगे टायरों पर निर्भर करता है। लेकिन यहीं कार का टायर तब मुसिबत बन जाता है जब यह बीच रास्ते में आपका साथ छोड़ देता है। लेकिन अब ऐसी तकनिक आ गई है जो आपको यह बतानें में माहिर होगी कि कार को कब टायर की जरुरत है साथ ही इसे लंबी दूरी पर ले जाया सकता है या नहीं।

2017 सुजुकी एस-क्रॉस इन दमदार फीचर्स से है लैस

जी हां इस तकनीक का अविष्कार किया है टायर निर्माता कंपनी नोकियन नें। कंपनी नें एक ऐसी लेजर तकनिक को बनाया है जो टायरो को चैक करके इस बात की जानकारी दे सकती है, कि टायर कहां पंचर हो सकता है। इसके लिए कैमरे की मदद भी ली जा सकती है। कंपनी नें अपनी इस तकनीक का नाम दिया है स्नैपक्कैन।

तो ये है देश में बनी पहली इलेक्ट्रिक बस

आपको बता दें कि विश्व में केवल नोकियन के पास ही विंटर टायर टेस्टिंग की सुविधा मौजूद है। फिलहाल ये तकनीक फिनलैंड में ही शुरु की जाएगी धीरे धीरे इसे बाकी अन्य देशों में भी लागू कर दिया जाएगा।

ऐसे कारण जो आपको कार के टायर बदलनें के लिए कर देगें मजूबर

अगर आपके पास है रिलायंस जियो की सिम तो ये स्मार्टफोन है अच्छे ऑप्शन

जल्द हो सकता है पेश सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.