जयपुर अब कोचिंग के मामले में कोटा से भी आगे 

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 08:33:38 AM
COCHING CENTRES BUSINESS

कोटा में कोचिंग सेंटर की भरमार तो है ही. IIT से लेकर मेडिकल की तैयारी तक के लिए कोचिंग सेंटर्स मौजूद है। वहां तो जैसे कोचिंग मशरुम की तरह बढ़ रहे है। मगर पुरे राजस्थान में कोटा से भी ज्यादा कोचिंग सेंटर्स अब जयपुर में खुल चुके है जिसका सालाना फीस का  टर्नओवर  70 करोड़ तक हो जाता है आसपास के शहरों की अगर बात की जाये तो यह 200 से सद्दिक कोचिंग सेंटर खुल चुके है। 

IBPS PO प्रारंभिक परिणाम घोषित,परिणाम देखे 
इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करवाने के लिए कोटा शहर में लगभग 38 कोचिंग संस्थान एेसे है जो इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करवा रहे है लेकिन अब जयपुर भी कोटा से कही पीछे नहीं हैं। यहां भी 40 के करीब कोचिंग संस्थान एेसे है जो इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करवा रहे हैं। इन कोचिंग संस्थानों में पढऩे वाले विद्यार्थियों की सालाना फीस 70 हजार से 1.25 लाख रूपए तक हैं।लेकिन देखा जाये तो कोचिंग खोलने के पीछे बच्चों के भविष्य से ज्यादा पैसो का लालच है। यह लाखो में फीस वसूले जाते है।

इंटरनल ओम्बड्समेन के पद खाली आंध्र बैंक में  

 ऐसे वसूलते है फीस -
आरएएस 45000 से 55000 रूपए
आईएएस 45000 से 75000 रूपए
शिक्षक 7000 से 13000 रूपए
बैंक पीओ क्लर्क 7000 से 13000 रूपए
एसएसएससी 7000 से 13000 रूपए

read more :

सायशा सैगल बोली, अभिनय जिसे सीखा नहीं जा सकता

भद्दे कमेंट करने वालों पर भडक़ी पूजा बेदी की बेटी आलिया !

नार्थईस्ट को हराकर शीर्ष पर पहुंचा मुंबई



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.