लड़ाई-झगड़े से बचना है तो पुरुष न करें ये काम

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 12:59:08 PM
This is to avoid fighting men do not work

वास्तुशास्त्र में कुछ कार्यों को करने से मना किया गया है, अगर इन कार्यों को किया जाए तो इससे घर-परिवार में अशांति आती है। वहीं अगर पुरूष इन कार्यों को करते हैं तो वास्तुशास्त्र के अनुसार इससे पुरूषों का दांपत्य और व्यक्तिगत जीवन बिगड़ सकता है। उनकी वजह से घर में कलह-क्लेश उत्पन्न हो सकता है और अशांति का साम्राज्य स्थापित हो सकता है। ऐसे में वास्तुशास्त्र के अनुसार पुरूषों को ये काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए....

जिस व्यक्ति में होते हैं ये अवगुण वो कभी नहीं बनता धनवान

पुरूषों को घर की दक्षिण दिशा में जूते नहीं रखने चाहिए।

पुरूषों को कभी भी सिरहाने के पास भरा हुआ पानी रखकर नहीं सोना चाहिए।

पुरूष कभी भी उत्तर दिशा की ओर पांव रखकर न सोएं।

गंदे पांव लेकर बैड पर न जाएं, पांव धोकर ही बैड पर बैठें।

ऐसे करते हैं अघोरी भूतों को अपने वश में

रात के समय काले कपड़े न पहनें।

बैडरूम में भगवान के चित्र न लगाएं।

कभी भी बिना नहाए पूजा घर में प्रवेश न करें।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

लंच रेसिपी : पाइनएप्पल का रायता

कटलेट इन टोमैटो सॉस विद स्पैगटी

चायनीज़ स्टर-फ्राईड पराठे

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.