1969 बैच के रिटायर्ड IAS अफसर हैं दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, खास बातें

Samachar Jagat | Thursday, 29 Dec 2016 10:08:32 AM
Delhi lieutenant governor Anil Baijal are 1969 batch retired IAS officer

नई दिल्ली। अटल बिहारी की एनडीए सरकार में होम सेक्रेटरी रहे 1969 बैच के आईएएस अफसर अनिल बैजल को दिल्ली का उपराज्यपाल बनाया गया है। बैजल शुरू से ही उपराज्यपल पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे। बैजल के उपराज्यपाल बनने के बाद उनके प्रति लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है। आइए जानते हैं बैजल के बारे में।

- अनिल बैजल अटल बिहारी की एनडीए सरकार में होम सेक्रेटरी रहे हैं।

- बैजल केंद्रीय शहरी विकास सचिव पद पर भी रहे चुके हैं।

- बैजल दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

- विभागों को तकनीक से जोडऩे का श्रेय उन्हीं को जाता है।

- शहरी विकास में रहते उन्होंने ट्रेफिक के दबाव को कम करने के लिए बहुत काम किए।

- राष्ट्रीय नेशनल ट्रांसपोर्ट पॉलिसी की शुरूआत की। 

-पैदल यात्रियों और साइकिल सवार के लिए विशेष लेन बनवाए

- बस कॉरीडोर, मेट्रो चलाने को लेकर एक दिशा तय की। 

- इंडिया गेट एरिया को पूरी तरह से रेडलाइट मुक्त किया। 

- योजनाओं पर आनॅलाइन निगरानी की व्यवस्था की।

-शहरों में एलिवेटेड रोड को लेकर भी आगे बढऩे की सलाह दी 

- थिंक टैंक विवेकानंद इंटरनैशनल फाउंडेशन के कार्यकारी परिषद् का हिस्सा रहे। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.