यम्मी चाइनीज मैगी

Samachar Jagat | Friday, 02 Jun 2017 09:51:49 PM
Yummy Chinese Maggi

मैगी हर किसी की फेवरेट होती है। कुछ खाने को ना मिले तो मैगी बनाकर खाना एक आसान तरीका होता है और ये बनाने में भी बहुत आसान होती है। मैगी को अलग अलग तरह से बनाया जा सकता है और उन्ही में से एक है चाइनीज मैगी। तो आइये जानते हैं कैसे बनाएं चाइनीज मैगी:

सामग्री:
मैगी(उबली हुई)
लहसुन- 1 फली 
ऑलिव ऑयल- 1 टेबलस्पून 
अदरक- 1 फली 
प्याज(कटे हुए)- 1 कप 
गाजर और फलियां(कटी हुई)- 1 कप 
नमक स्वादअनुसार
टोमैटो सॉस- 1 टेबलस्पून 
सोया सॉस- 1/2 टेबलस्पून 
मैगी मसाला

विधि:
एक पैन में तेल डालकर गर्म कर लें। अब इसमें लहसुन और अदरक डालकर हल्का भूरा कर लें। अब इसमें प्याज, गाजर और फलियां डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इसमें नमक, टोमैटो सॉस,सोया सॉस, और मैगी मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके पकाएं। अब इस मिश्रण में मैगी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और पकाएं। चाइनीस मैगी तैयार है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.