नई दिल्ली। ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज कहा कि इस साल उसके मंच पर सबसे अधिक खरीददार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से आए। फ्लिपकार्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है,'ई-कामर्स के लिए सबसे अधिक लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से आए। इसके बाद बेंगलुरू, मुंबई, चेन्नई व हैदराबाद सहित अन्य महानगरों का नंबर रहा।‘
भारत में नए कलर में पेश हुआ सैमसंग गैलेक्सी एस7एज स्मार्टफोन
इसके अनुसार फ्लिपकार्ट के लिए टियर-थ्री श्रेणी के पांच शहरों में वेल्लोर, तिरूपति, बेल्लारीव जोरहट व कोट्टयम रहे। रिपोर्ट के अनुसार 2016 में उसके लिए आनलाइन खरीददारों में एक बड़ा (60 प्रतिशत) हिस्सा पुरुषों का रहा जिन्होंने मुख्य रूप से इलेक्ट्रोनिक्स, पर्सनल आडियो, फुटवियर व लाईफस्टाइल उत्पादों की खरीद की।
स्वाइप नें लॉन्च किया कम कीमत का 4Gस्मार्टफोन
असूस जेनवॉच 3 भारत में लांच, कीमत 17,599 रुपए से शुरू
फेसबुक पर दिखेगा अब गूगल डूडल की तरह मैसेज