डैटसन लाई गो हैचबैक और गो प्लस के एनिवर्सरी एडिशन

Samachar Jagat | Thursday, 13 Apr 2017 02:33:04 PM
datsun launches special anniversary editions of go go

डैटसन ने गो हैचबैक और गो प्लस एमपीवी के एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किए हैं, इनकी कीमत क्रमशः 4.19 लाख रूपए और 4.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इन्हें टॉप वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इन में कुछ अतिरिक्त फीचर भी जोड़े गए हैं।

एनिवर्सरी एडिशन में स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स, सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर एम्बिएंट लाइटिंग, मोबाइल एप और की-लेस एंट्री समेत कई फीचर दिए गए हैं। इनकी कीमत लगभग टी (ओ) वेरिएंट के आसपास है।

दोनों ही कारों के केबिन और बाहर की तरफ एनिवर्सरी एडिशन की बैजिंग दी गई है, जबकि पीछे की तरफ स्पोर्टी ब्लैक स्पॉइलर दिया गया है। केबिन में सीटों, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियरबॉक्स और सेंट्रल कंसोल पर ब्लू कलर हाइलाइटर दी गई है। इन में एनिवर्सरी बैजिंग वाले फ्लोर मैट्स, आर्ट लैदर सीट, रियर पार्किंग सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रेडियो और यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा की-लेस एंट्री सिस्टम भी दिया गया है।

इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डैटसन गो और गो प्लस में पहले की तरह 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 104 एनएम है। यह इंजन 20 किमी प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज देता है।

source - cardekho.com



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.