75 Rupees Coin: नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर जारी होगा 75 रुपये का विशेष सिक्का

Samachar Jagat | Friday, 26 May 2023 03:02:23 PM
75 Rupees Coin: A special coin of Rs 75 will be issued on the occasion of the inauguration of the new Parliament House.

नयी दिल्ली। नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्र सरकार 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी करेगी।

वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर बताया, ''नये संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया जाएगा।''
सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का शेर होगा, जिसके नीचे ''सत्यमेव जयते'' लिखा होगा। सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन की तस्वीर होगी।

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ''इसे आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) जारी करेगा। यह सिक्का यादगार के तौर पर जारी किया जाएगा। इसे करीब 3800 रुपये प्रति सिक्के की दर से बेचा जाएगा।''इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है और यह चार धातुओं से मिलकर बना है।

नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह रविवार को सुबह हवन और विभिन्न धर्मों की प्रार्थना के साथ शुरू होगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा कक्ष में औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

Pc:चेतना मंच



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.