- SHARE
-
जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर के रियां बड़ी में एक बड़ा बयान दिया है। सोमवार शाम रियां बड़ी में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने हनुमान बेनीवाल ने एक डर का खुलासा किया है।
उन्होंने इस दौरान कहा कि उन्हें इन दिनों एक डर सता रहा हैं। उनको लग रहा हैं कि अगर वो दिल्ली गए तो उनकी गाड़ी सीज हो जाएगी। इस दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि मेरी पास 2015 मॉडल की फॉच्र्यूनर गाड़ी है। मुझे बड़ी चिंता है कि इस गाड़ी को लेकर में दिल्ली चला गया तो सीज कर लेंगे।
खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए आज से जरूरी ट्रैफिक नियम लागू कर दिए गए हैं। इसी के तहत यहां पर दस साल से अधिक पुरानी डीजल गाडिय़ों और 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल गाडिय़ों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा। यदि किसी ऐसी गाड़ी में ईंधन भरवाने का प्रयास किया जाता है तो उसे जब्त किया जा सकता है।
P: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें