एवेन्यू सुपरमार्टस की धमाकेदार शुरुआत, NSE में चार करोड़ से अधिक शेयरों की खरीद-फरोख्त

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Mar 2017 01:55:05 PM
Avenue Supermart bursting start purchases more than 40 million shares in NSE

नई दिल्ली। खुदरा कारोबार श्रंखला डी-मार्ट चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्टस ने आज शेयर बाजार में सूचीबद्धता के साथ धमाकेदार शुरुआत की है। कंपनी के शेयर उसके इश्यू मूल्य 299 के मुकाबले 102 प्रतिशत तक बढ़त के साथ दर्ज हुए।

एवेन्यू शुरुआत का शेयर आज 604.40 रुपए पर दर्ज हुआ। कारोबार के दौरान यह और बढक़र 616.25 रुपए तक पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 600 रुपए पर खुला। इश्यू मूल्य के मुकाबले शुरुआती कारोबार में इसमें 102 प्रतिशत से लेकर 106 प्रतिशत तक की बढ़त रही। 

कंपनी ने हाल ही में अपना 1,870 करोड़ रुपए का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम आईपीओ पूरा किया है। बाजार में सूचीबद्ध होने के साथ ही उसका बाजार पूंजीकरण 37,198.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

बंबई शेयर बाजार में सुबह के कारोबार में कंपनी के 80.93 लाख और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में चार करोड़ से अधिक शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई। कंपनी के आईपीओ को उसके आकार से 104 गुणा अधिक अभिदान मिला था। इससे पहले बाजार में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का 3,000 करोड़ रुपए का बड़ा इश्यू आया था। एवेन्यु शुरुआत ने अपने आईपीओ के लिए 295 से 299 रुपए का मूल्य दायर तय किया था। इश्यू 8 से 10 मार्च तक अभिदान के लिए खुला था।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.