Bank Locker: फीस में हुआ है अब ये बड़ा बदलाव, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अब लॉकर के लिए लगेगा इतना शुल्क

Hanuman | Wednesday, 25 Dec 2024 01:05:05 PM
Bank Locker: There has been a big change in the fees, now this much fee will be charged for the locker in State Bank of India

इंटरनेट डेस्क। बैंक लॉकर का उपयोग करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि साल 2025 के आगमन से पहले बैंकों ने अपने लॉकर फीस में बदलाव किया है। खबरों के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर एचडीएफसी और पीएनबी सहित सभी बैंकों की ओर से अपने-अपने बैंक लॉकर की फीस में बदलाव कर लोगों को बड़ा झटका दिया गया है।

देश की सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक लॉकर के लिए अब लोगों को न्यूनतम 1500 रुपए का शुल्क देना होगा। ये फीस शहरों के अनुसार अलग-अलग होगी। सेमी मेट्रो और ग्रामीण इलाकों के लिए 1500 रुपए और अन्य मेट्रो शहरों या फिर एक निश्चित आबादी से ज्यादा वाले शहरों बैंक लॉकर के लिए न्यूनतम 12000 रुपए सालाना तक शुल्क वसूला जाएगा। 

 वहीं आईसीआईसीआई बैंक की ओर से सेमी मेट्रो और रूरल क्षेत्रों के लिए न्यूनतम 1200 रुपए और बड़े शहरों में 22000 हजार रुपए शुल्क लिया जाएगा।  एचडीएफसी बैंक में छोटे शहरों में जहां 1500 से 7000 रुपए और मेट्रो शहरों में ये 10 हजार रुपए तक लॉकर शुल्क वसूल किया जाएगा। 

पीएनबी बैंक की ओर से तय किया गया है ये शुल्क
पीएनबी बैंक की ओर से मेट्रो शहरों में 25 फीसदी प्रीमियम है जबकि इसके तहत 12 विजिट शुल्क तय की गई है। वहीं इससे ज्यादा होने पर प्रति विजिट 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। आपको बात दें कि बैंक लॉकर फीस पर उपभोक्ता को जीएसटी शुल्क का भुगतान भी करना होता है। जीएसटी शुल्क 18 प्रतिशत लिया जाता है। ये फीस साल के अंतिम लागत पर तय होती है। 

PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [newsnationtv]



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.