पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को लेकर Donald Trump ने दिया बड़ा बयान

Hanuman | Wednesday, 30 Apr 2025 09:15:13 AM
Donald Trump gave a big statement about India after the Pahalgam terrorist attack

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अब भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर बड़ी बात कही है।  खबरों के अनुसार, दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने बोल दिया कि  व्यापार समझौते को लेकर भारत के साथ बातचीत बहुत अच्छी चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही दोनों देश किसी समझौते पर पहुंच सकते हैं। 

मिशिगन में एक रैली से पहले व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर ये बयान दिया है। इससे पहले अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने भी एक साक्षात्कार में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से भारत के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है।

अब अमेरिका को इसके लिए केवल भारतीय पीएम और संसद की मंजूरी का इंतजार है। आपको बात दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत ‘जवाबी टैरिफ’ लगाने का बड़ा कदम उठाया था। हालांकि इसको लेकर 90 दिनों की राहत दी गई थी। 

PC: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.