- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार किसानों के हित में कई बड़ेे कदम उठा चुकी है। अब प्रदेश की भाजपा सरकार की ओर से किसानों को राहत देने के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। इसी के तहत भजनलाल शर्मा ने किसानों को और अधिक राहत देने की दृष्टि से भूमि विकास बैंक के ऋणों हेतु वन टाइम सेटलमेंट योजना लाए जाने की घोषणा की है। इस पर लगभग 200 करोड़ रुपए का व्यय प्रस्तावित है। सीएम भजनलाल ने बुधवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए ये बड़ा ऐलान किया है।
अवधिपार ऋणियों को फिर से मुख्यधारा में लाया जा सकेगा
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने सीएम की इस घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दक ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस महत्वपूर्ण घोषणा से प्रदेश के सहकारी भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणियों को फिर से मुख्यधारा में लाया जा सकेगा।
भूमि विकास बैंकों से जुड़े हुए 36 हजार से अधिक ऋणी सदस्यों को मिलेगी राहत
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि इस घोषणा से जहां एक ओर प्रदेश के भूमि विकास बैंकों से जुड़े हुए 36 हजार से अधिक ऋणी सदस्यों को राहत मिलेगी, वहीं भूमि विकास बैंकों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की ओर भी यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
आपको बता दें कि भूमि विकास बैंकों के माध्यम से किसानों तथा लघु उद्यमियों को दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध करवाए जाते हैं तथा इसके माध्यम से प्रदेश के कृषि एवं आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाई जाती है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From dipr.rajasthan