Aadhar Card: आधार कार्ड में आप भी करवा रहे बार बार नाम पता चेंज तो जान ले पहले नियम, नहीं तो हो सकती है परेशानी

Samachar Jagat | Friday, 20 Oct 2023 10:30:18 AM
Aadhar Card: If you are frequently changing your name and address in Aadhar Card, then first know the rules, otherwise there may be trouble.

इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड भारत में एक बड़ा ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है और ये सबके पास होना भी जरूरी है। इसमें कार्डधारक की बायोमेट्रिक के अलावा डेमोग्राफिक जानकारी भी होती है। साथ ही जब हम इसे बनवाते है तो कई बार कुछ गलतियां भी हो जाती है ऐसे में लोग इन्हें सही भी करवा लेते है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन चीजों को आप कितनी बार बदलवा सकते हैं? अगर नहीं तो आज बता रहे है।

नाम को लेकर जानते है

आपके आधार कार्ड में नाम में कोई गलती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा 2 बार ठीक करवा सकते हैं। अगर आप तीसरी बार जाते है तो आपका नाम नहीं बदला जाएगा।

जन्मतिथि कितनी बार बदलाव सकते हैं?
आधार कार्ड में अगर आपकी जम्मतिथि गलत है तो यूआईडीएआई के मुताबिक आप इसे बदलवा सकते हैं। पर आप जन्मतिथि के डेट की गलती को तीन साल के अंतराल के अंदर ही बदलवा सकते हैं। अगर आपकी जन्मतिथि तीन साल पीछे या तीन साल आगे है, तो इसमें बदलवाना मुश्किल होगा।

pc- hindustan



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.