IPL 2024: विराट कोहली ने सातवीं बार हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, ऐसा करे वाले पहले क्रिकेटर बने

Samachar Jagat | Monday, 29 Apr 2024 11:27:02 AM
IPL 2024: Virat Kohli achieved this big feat for the seventh time, became the first cricketer to do so

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में रविवार को खेले गए पहले मैच में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को नौ विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 70 रन बनाए।

इस पारी के माध्यम से उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के इस संस्करण में अपने 500 रन भी पूरे किए। वह आईपीएल के इस संस्करण में पांच सौ रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। भारत स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में सातवीं बार ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई है। विराट कोहली ने रविवार को गुजरात के खिलाफ  44 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए। 

आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के आईपीएल 2024 की 10 पारियों में 71.42 की औसत और 147.49 की स्ट्राइक रेट से ये पांच सौ रन हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। 

ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं साई सुदर्शन
ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (418) आ गए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (385) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (378) चौथे और दिल्ली के कप्तान  ऋषभ पंत (371) पांचवें स्थान पर हैं।

विल जैक्स ने लगाया तूफानी शतक
आईपीएल 2024 में रविवार को खेले गए 45वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने ये मैच में 16 ओवर में ही मैच नौ विकेट से जीत लिया। विल जैक्स ने इस मैच में आरसीबी की ओर से तूफानी शतक लगाया।

PC:espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.