Blue Aadhar Card: किसका बनता हैं ब्लू आधार कार्ड, और क्या हैं इसका क्राइटेरिया, जान ले आप भी

Samachar Jagat | Monday, 26 Feb 2024 11:30:06 AM
Blue Aadhar Card: Who gets Blue Aadhar Card, and what are its criteria, you should also know

इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड आज के समय में हर किसी के लिए जरूरी हो गया है। इसके नहीं होने की स्थिति में आपके कई काम अटक सकते है। ऐसे मे आपके पास आधार होना जरूरी है। लेकिन क्या आपको यह पता हैं की आधार कितने प्रकार के होते है। अगर नहीं तो बता दें की यह दो प्रकार हैं एक साधारण और एक ब्लू आधार कार्ड। ऐसे में आज ब्लू आधार कार्ड के बारे में जानेंगे की ये कैसे बनता हैं और किसका बनता है। 

क्या हैं ब्लू आधार कार्ड
यूआईडीएआई द्वारा जब बच्चों के लिए आधार कार्ड जारी किया जाता है, तो उसका रंग नीला होता है। इस कार्ड को ही ब्लू आधार कार्ड कहा जाता है। ये केवल बाल आधार कार्ड होते हैं और नवजात बच्चे का आधार कार्ड बर्थ डिस्चार्ज सर्टिफिकेट और माता-पिता के आधार कार्ड के जरिये बनाए जाते हैं।

क्या हैं क्राइटेरिया
नवजात यानी 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई क्राइटेरिया पूरा करने की जरूरत नहीं है। इसमें बायोमेट्रिक डेटा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आधार का प्रोसेस और ऑथेंटिकेशन पेरेंट्स के बेसिस पर हो जाएगा।

pc- india tv hindi

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.