Gold &Silver Price: सोना 24 रुपये मजबूत, चांदी 222 रुपये टूटी

Samachar Jagat | Tuesday, 20 Sep 2022 03:45:21 PM
Gold gains Rs 24, silver breaks Rs 222

नयी दिल्ली | राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 24 रुपये की बढ़त के साथ 49,766 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 49,742 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस रुख के उलट चांदी 222 रुपये टूटकर 57,192 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,414 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,669 डॉलर प्रति अौंस पर था। चांदी 19.27 डॉलर पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिस) तपन पटेल ने कहा, ''कॉमेक्स (जिस बाजार) में सोने का हाजिर भाव 0.43 प्रतिशत के नुकसान से 1,669 डॉलर प्रति औंस पर था। एफओएमसी (फ़ेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक से पहले सोने में कमजोरी का रुख था।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.