Government Scheme: जल्द ही अन्त्योदय परिवारों को अन्नपूर्णा भंडार के माध्यम से मिलेगी ये चीज!

Hanuman | Wednesday, 26 Feb 2025 02:15:24 PM
Government Scheme: Soon Antyodaya families will start getting this thing through Annapurna Bhandar!

जयपुर। राजस्थान में आगामी समय में अन्त्योदय परिवारों को अन्नपूर्णा भंडार के माध्यम से चीनी भी मिल सकेगी। इस संबंध में भजनलाल सरकार की ओर से विचार किया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को विधानसभा में इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि  प्रदेश सरकार हर वर्ग तक कम दामों में खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि प्रदेश में अन्त्योदय परिवारों को अन्नपूर्णा भंडार के माध्यम से चीनी वितरण प्रारम्भ करने पर विचार किया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए हुए बताया कि सक्षम स्तर पर निर्णय के उपरान्त उचित मूल्य दुकानों पर चीनी आपूर्ति बन्द की गई थी। 

बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को प्रति यूनिट 500 ग्राम चीनी के लिए का आवंटन किया जाता था
केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 तक बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को प्रत्येक राशन कार्ड पर प्रति यूनिट 500 ग्राम चीनी के लिए का आवंटन किया जाता था। वर्ष 2017-18 में केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई नई नीति के तहत एक जून 2017 से अन्त्योदय परिवारों को एक किलो चीनी प्रति परिवार प्रति माह दी जा रही थी।

31 मार्च 2021 को चीनी का आवंटन आदेश जारी किया गया था
इससे पहले विधायक कालीचरण सराफ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सुमित गोदारा ने जानकारी दी कि 31 मार्च 2021 को चीनी का आवंटन आदेश जारी किया गया था, उसके पश्चात् कोई आदेश जारी नहीं किया गया। 

PC: hindi.news18 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from dipr.rajasthan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.