LPG Price: 3000 के पार हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम, महंगाई में आया रिकॉर्ड उछाल

Samachar Jagat | Tuesday, 03 Oct 2023 12:41:51 PM
LPG Price: Domestic gas cylinder prices crossed Rs 3000, record rise in inflation.

इंटरनेट डेस्क। एलपीजी की बढ़ती कीमतों ने हर किसी की कमर तोड़कर रख दी है। चाहे फिर वो कोई भी क्याें ना हो। ऐसे में बढ़ती महंगाई लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। ऐसे में घरेलू गैस सिलेंडरों दाम भी इस महंगाई के समय में आसामान को छू रहे है। बता दें की अब घरेलू गैंस सिलेंडर के दाम 3000 के पार पहुंच गए है, जिसने भी रेट सुनी उसके पसीने छूट गए है। 

जी हां आपको भी रेट सुनते ही पसीने आ गए होंगे। अब आपको बता दें की भारत के पड़ौसी देश पाकिस्तान में महंगाई 31 फीसदी के पार चली गई है। पाकिस्तान में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 3000 रुपये के पार चले गए हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो आईएमएफ की शर्तों को पूरा करने के लिए सितंबर के महीने में फ्यूल की कीमतों में इजाफा किया था। 

खबरों की माने तो पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, कंज्यूमर कीमतें सितंबर में एक साल पहले की तुलना में 31.44 फीसदी बढ़ीं है। यह आंकड़ा ब्लूमबर्ग सर्वे में 30.95 फीसदी की वृद्धि और अगस्त में 27.4 फीसदी की वृद्धि के औसत अनुमान से काफी ज्यादा है। 

pc- amar ujala



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.