LPG Price: आज फिर घटे LPG गैस के दाम, 157 रुपए कम हुई सिलेंडर की कीमत

Samachar Jagat | Friday, 01 Sep 2023 08:08:17 AM
LPG Price: Today, the price of LPG gas decreased again, the price of the cylinder increased by Rs 157.

इंटरनेट डेस्क। रक्षाबंधन के दिन केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती कर देश के लोगों को बड़ी राहत दी थी। इसके साथ की एक बार फिर से सरकार ने आज भी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर लोगों को सौगात दी है। बता दें की हर महीने की एक तारीख को सरकार गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में घटाती बढ़ाती है।

ऐसे में आज एक बार फिर से सरकार ने गैस के दामों में कटौती की है। एलपीजी के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के बाद अब मोदी सरकार ने कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों को भी कम किया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट आज से कम कर दिए गए हैं। दिल्ली में 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है। कोलकाता में 1802.50 की जगह अब 1636 रुपये में मिलेगा। इसी तरह मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी और अब घटकर 1482 रुपये हो गई है।

बता दें की मंगलवार को ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये घटा दिए गए थे। सरकार के इस फैसले के बाद घरलू सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं। 

pc- india.com
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.