WhatsApp: घर बैठे ही WhatsApp से भी बुक करवा सकते है आप गैस सिलेंडर, मिनटों में होगा डिलिवर

Samachar Jagat | Monday, 15 May 2023 11:42:17 AM
WhatsApp: You can book gas cylinder from WhatsApp sitting at home, it will be delivered in minutes

इंटरनेट डेस्क। वैसे तो आज का जमाना पूरी तरह से डीजिटल हो गया है। हर काम आपका चाहे बैंक से जुड़ा हो, पैसे के लेन देन से जुड़ा हो या फिर आपके घर के काम से जुड़ा हो आप डीजिटल माध्यम से ही पूरा करते है। ऐसे में आपके लिए अब एक और नई चीज आई है और वो ये की आप अपने वाट्सएप से ही अपने घर का सिलेंडर भी बुक कर सकते है।

अब आप एक वॉटसऐप मैसेज करेंगे और आपका गैस सिलेंडर आपके घर डीलिवर हो जाएगा। ऐसे में आपको बता रहे है की आप ये कैसे कर सकते है। 

भारत गैस की बुकिंग के लिए आप ये काम करें

अपने स्मार्टफोन में इस नंबर 1800224344 को सेव करें।
ये आपके वॉट्सऐप पर सेव हो जाएगा।
चैट ओपन करें और हाय या कुछ मैसेज टाइप करके सेंड कर दें।
रिप्लाई में आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने को कहा जाएगा। आप लेंग्वेज सेलेक्ट करके सेंड कर दें।
फिर आपको एक मैसेज और आएगा जिसमें आपको कई सारे ऑप्शंस में से अपनी रिक्वायरमेंट सेलेक्ट करने को कहेगा। जिसके बाद आप यहां से गैस बुकिंग का ऑप्शन सेलेक्ट करे।

pc- aaj tak.in


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.