महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी, जयपुर के पांच नये समझौते

Samachar Jagat | Thursday, 25 Aug 2016 06:50:30 PM
 mahindra world city jaipur's five new agreement

जयपुर। महिन्द्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड (एमएलडीएल) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट व इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के संयुक्त उद्यम, महिन्द्रा वल्र्ड सिटी जयपुर लिमिटेड (एमडब्ल्यूसी) ने पांच नये ग्राहकों के साथ करार किये जाने की घोषणा की है।

जिन पांच कपंनियों के साथ करार पर हस्ताक्षर किया गया, उनमें नये ग्राहक और मौजूदा ग्राहकों द्वारा फैसिलिटीज का विस्तार शामिल है। इनमें शिवकृति इंटरनेशनल लिमिटेड और मेटाक्युब सॉल्यूशंस व पिनैकल इंफोटेक, चोखी ढ़ाणी प्राइवेट लिमिटेड व जयपुर क्राफ्टस शामिल है।
 
महिन्द्रा वल्र्ड सिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 30 जून को समाप्त तिमाही तक एमडब्ल्यूसी जयपुर और इसकी घटक इकाईयां कुल 2900 करोड़ से अधिक का निवेश कर चुकी है। इसके अलावा चालू 35 कंपनियों का संचयी निर्यात 4700 करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है। इन कंपनियों द्वारा 28 हजार से अधिक लोगों के लिए रोजगार का सृजन किया जा चुका है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.